मध्य प्रदेश। राज्य के भोपाल में रहने वाली 37 वर्षीय स्कूल शिक्षिका इंदु साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और मरने से पहले उसने अपने पति की फोटो और अपनी हथेली पर एक नोट लिखा पति की फोटो में उसने लिखा कि मैं बेवफा नहीं हूं और हथेली पर अपने मम्मी पापा को सॉरी कहते हुए कहा कि भैया मैं अपनी मर्जी से जा रही हूं मेरा मंगल मेरी जान ले गया। यह मामला काफी अजीबोगरीब है क्योंकि इसमें मृतका के मायके वालों का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी जान ली है जबकि ससुराल वालों ने बताया है कि उनकी बहू ने आत्महत्या की है और पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं। दरअसल मृतका का विवाह करीब 3 साल पहले भोपाल के छोला क्षेत्र के रहने वाले सुभाष साहू से हुआ था जो कि एक संगीत टीचर है और इंदु साहू सरकारी स्कूल में एक गेस्ट टीचर के नाते बच्चों को पढ़ाती थी पुलिस को गुरुवार की सुबह मृतका के ससुराल वालों ने उसकी आत्महत्या की सूचना दी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची उससे पहले ही ससुराल वालों ने महिला के शव को फांसी के फंदे से उतार लिया। जब दोपहर को मृतका के मायके वाले उसके ससुराल भोपाल पहुंचे तो उन्होंने ससुराल वालों पर महिला की हत्या का आरोप लगाया और मृतका के पिता का कहना है कि दामाद बेटी के चरित्र पर शक करता था और उसे ब्लैकमेल करता था जबकि भाई का कहना है कि जब उसकी बहन कमरे में फांसी लगा रही थी तो उसका ससुर उसी कमरे के बाहर बैठा हुआ था और उसे कैसे इस घटना की जानकारी नहीं मिली इस तरह दोनों परिवारों में बहस भी चली। इंदु साहू के पिता ने बताया कि मरने से पहले सुबह बेटी का फोन आया था और उसने सब कुछ बताया। कहा कि दामाद के किसी और महिला के साथ अवैध संबंध हैं व उसके ससुराल वालों ने ही उसकी जान ली है क्योंकि मृतका के गले में चोट के निशान है और उसके साथ मारपीट हुई हैं वही भाई ने कहा कि मृतका के ससुराल वाले उसे मायके वालों से बात नहीं करने देते थे और बहन मायके वालों से बात ना कर सके इसलिए सभी नंबर ब्लैक लिस्ट कर रखे हैं इस घटना के बाद मृतका के भाई और पति के बीच काफी हाथापाई भी हो गई फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं।
Recent Posts
- बागेश्वर – 38 वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार -प्रसार को शुभंकर मौली प्रचार वाहन तीन जनवरी को पहुंचेगा बागेश्वर -डीएम आशीष भटगई
- बागेश्वर: – बाल श्रम कतई बर्दाश्त नहीं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं खनन क्षेत्रों में चलाया जाय छापेमारी अभियान -डीएम आशीष भटगई
- Uttarakhand:- भीमताल हादसे के दौरान हुए घायलों का हाल-चाल पूछने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी….. कमिश्नर दीपक रावत को दिए कार्यवाही के निर्देश
- Uttarakhand:- बस हादसे के दौरान फोन ना उठाना पड़ा भारी…… निलंबित हुई मंडलीय प्रबंधक
- बागेश्वर :- निकाय चुनाव प्रबंधनों को लेकर डीएम व एसपी ने नगर पंचायत कपकोट का किया दौरा