अल्मोड़ा। आज दिनांक 28 सितंबर 2022 को बुधवार के दिन विजिलेंस द्वारा जिले के सल्ट तहसील में कार्यरत एक रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वतखोरी में रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। बता दें कि कुमाऊं की विजिलेंस टीम ने इस संबंध में बड़ी कार्यवाही की है। टीम द्वारा कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि विजिलेंस द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है।
दरअसल विजिलेंस की टीम को सल्ट तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम द्वारा इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए जाल बिछाया गया और आज बुधवार को एक टीम सल्ट भेजी गई। वहां पर टीम को सफलता मिली। बता दें कि सल्ट तहसील में कार्यरत एक रजिस्ट्रार कानूनगो को 10,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया है। पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है, कि वे इस मामले में कार्यवाही कर रहे हैं। सल्ट में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब द्वारा दाखिल खारिज करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी जिसके बाद विजिलेंस के हल्द्वानी स्थित कुमाऊं कार्यालय में इसकी गोपनीय शिकायत की गई तथा विजिलेंस की टीम द्वारा अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।