बड़ी खबर:- उत्तराखंड के इस जिले में आई बाढ़………. उजड़े कई आशियाने, बिखरी फसलें

उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर में तेज बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। बता दें कि नदियां उफान पर आ गई है और क्षेत्र में राजीव कॉलोनी के सामने लेवड़ा नदी ने कटान कर दिया है जिसके चलते बाढ़ का पानी घरों के अंदर घुस गया है।यही नहीं बल्कि नैनीताल हाईवे भी बाढ़ के पानी में डूब चुका है और कॉलोनियों में जलभराव हो गया है। प्रशासन ने लगातार इस स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और बाढ़ से ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक कच्चे घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। इस दौरान सभी बाढ़ चौकियों को भी सतर्क कर दिया गया है और जलभराव की स्थिति वाले क्षेत्रों से लोगों को अस्थाई तौर पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही हैं।

हालांकि अभी तक कहीं से भी जान हानि के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बता दें कि बीते शनिवार को रात भर राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश जारी रही जिसके चलते क्षेत्र में जलभराव हो गया और वहीं पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण लेवड़ा, गड़री, गड़प्पू और कोसी दाबका नदिया भी उफान पर आ गई। बाढ़ ने जहां एक तरफ लोगों के घर उजाड़ दिए हैं तो वहीं दूसरी तरफ खेतों में धान की फसल भी बिखेर दी है। बारिश से गन्ने को भी काफी नुकसान हुआ है। इस बारिश के दौरान किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। नैनीताल हाईवे में 4 फीट तक पानी भर गया है जिसके कारण आवाजाही भी प्रभावित हो रही है।