![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
Almora। द्वाराहाट विधायक महेश नेगी को सेक्स स्कैंडल को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, पुलिस की अंतिम रिपोर्ट में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है।
देहरादून सीजेएम कोर्ट से उनके डीएनए सेंपल लेने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। सरकार की ओर से कोर्ट में दाखिल शपथपत्र में विवेचक की ओर लगाई गई फाइनल रिपोर्ट की जानकारी दी गई। इसमें विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ किसी तरह का अपराध नहीं पाया गया है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ ने सरकार के शपथपत्र के आधार पर विधायक की याचिका को निस्तारित कर दिया।कोर्ट ने महिला की यौन शोषण मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार व विधायक महेश नेगी को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई 13 जनवरी नियत की है। पीड़िता की तरफ से याचिका दायर कर कहा गया कि नेगी की डीएनए जांच कराई जाए, वे ही मेरी बेटी के पिता है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)