पिथौरागढ़ :- यहां पिथौरागढ़ मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर के पास एक वाहन सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा जिसके बाद जिला प्रशासन राज्य आपदा बचाव दल तथा पुलिस एवं राहत टीम मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद अब तक 2 शव बरामद किए जा चुके हैं एक एनी के लापता होने की भी खबर है, खाई के अत्यधिक गहरे होने के कारण अब तक वाहन का भी पता नहीं चल पाया है और ना ही अन्य लापता हुए व्यक्ति का।
पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ और राहत की टीम मिलकर युद्ध स्तर पर खोजबीन का कार्य कर रही है