अंकिता से पहले एक दंपति भी बन चुका पुलकित का शिकार, पढ़िए आपबीती

अंकिता हत्याकांड के बाद पुलकित के काले करतूतों का चिट्टा खुलता जा रहा है|
अंकिता से पहले मेरठ का दंपति भी हत्यारोपी पुलकित का शिकार बना था| दोनों पति-पत्नी वहीं रिसोर्ट में नौकरी करते थे| रिसोर्ट में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर नौकरी छोड़ने का प्रयास किया तो उनको वहां बंधक बनाकर रखा गया| चोरी का आरोप लगाया और मारपीट की गई| इस पूरी साजिश में पटवारी भी शामिल था और दबाव डालकर माफीनामा लिखवाया गया| जान बचाने के लिए पति-पत्नी और गाजियाबाद निवासी उनका साथी रात 3:00 बजे दीवार कूदकर रिसोर्ट से भाग गए| इसके बाद जंगल में करीब 100 किलोमीटर पैदल चलकर बस अड्डे तक पहुंचे थे|


मेरठ के पांडवनगर निवासी पति-पत्नी ने करीब 6 माह पूर्व वनंत्रा रिजॉर्ट में नौकरी शुरू की थी| महिला को रिसोर्ट में आने वालों की एंट्री करने और उनके पति को शोरूम चेकिंग हाउसकीपिंग का काम मिला था| महिला ने कहा कि करीब 1 माह काम करने के दौरान पता चला कि रिसॉर्ट में संदिग्ध गतिविधियां होती है| यहां लग्जरी कारों में लोग आते थे, जिन्हें गांजा, शराब, नशीले पदार्थ सप्लाई किए जाते थे|
दंपति का कहना है कि उन पर दबाव बनाया जाता था कि वह मुंह बंद करके रहें|
दंपति ने कहा कि उन्होंने एक माह नौकरी करने के बाद नौकरी छोड़ दी थी| इसके बाद पुलकित ने कॉल किया और आश्वासन दिया कि वापस आ जाओ, जो भी कुछ हुआ दोबारा नहीं होगा| दंपति ने कहा कि उन्होंने पुलकित पर यकीन कर लिया और दोबारा नौकरी करने चले गए|
जिसके बाद उन्होंने दोबारा ज्वाइन की तो वह फंस गए| उन पर चोरी का आरोप लगाया गया और जेल भेजने की धमकी दी| पुलिस को सूचना दी तो पटवारी का क्षेत्र बताकर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया| इसके बाद पटवारी को कॉल किया गया|
पीड़ितों ने कहा कि पटवारी भी पुलकित से मिला हुआ था| जब पटवारी रिसोर्ट पहुंचा तो उन्हें बयान के लिए बुलाया गया| उस दौरान पटवारी और पुलकित कॉफी पी रहे थे| दंपति ने कहा कि पुलकित के सामने ही पटवारी ने उन्हें धमकाया और जेल भेजने की धमकी दी| बंधक बनाकर पीटा और जबरन माफीनामा लिखवाया| इसी के बल पर आगे पुलिस केस करने की धमकी दी गई|
पीड़ित दंपति का कहना है कि जब पुलकित गुस्से में होता था तो वह पागल हो जाता था| लोगों से मारपीट करता था और गालियां देता था| रिसॉर्ट में कई बार ऐसी घटना हो चुकी थी| यही कारण है कि कोई भी युवती यहां एक 2 माह से ज्यादा काम नहीं करती थी| दंपति ने आरोप लगाया है कि रिसोर्ट में लोगों को ब्लैकमेल भी किया जाता था|