बागेश्वर:- कपकोट पोथिंग मोटर मार्ग से मलबा हटाने कार्य प्रगति पर

बागेश्वर । कपकोट पोथिंग मोटर मार्ग में तीव्र बारिश के चलते मोटर मार्ग में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। इससे मोटर मार्ग बाधित हो गया था । जिलाधिकारी आशीष भटगई के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी कपकोट अनिल सिंह रावत द्वारा आपातकालीन परिचालन केंद्र (EOC) की टीम के साथ कपकोट–पोथिंग मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह मार्ग भारी मलबा एवं बड़े-बड़े बोल्डर गिरने के कारण अवरुद्ध पाया गया।
स्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी अनिल सिंह रावत द्वारा उक्त मार्ग को शीघ्र खुलवाने हेतु अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई, कपकोट को आवश्यक निर्देश दिए गए।
संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा जानकारी दी गई है कि मलबा हटाने हेतु मौके पर जेसीबी मशीन भेजी जा चुकी है और मार्ग को पुनः सुचारु रूप से चालू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रगति पर है।
प्रशासन का लक्ष्य है कि मार्ग को शीघ्रातिशीघ्र यातायात के लिए बहाल कर आम नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान की जाए।