उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जिलों में लगातार मौसम बदलते जा रहा है। बता दें कि बर्फबारी तेज होते ही पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने लगी है। बागेश्वर में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है और बीते मंगलवार से मौसम ने भी करवट बदल ली है।
कौसानी में हल्की बूंदाबांदी के साथ पिंडारी जीरो पॉइंट में हिमपात की सूचना भी मिली है। पारा गिरने से भी ठिठुरन बढ़ी है। वही लोग ठंड का मुकाबला करने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। बता दें कि कौसानी में बूंदाबादी के कारण ठंड बढ़ चुकी है। हिमालयी गांव में बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले भू-भाग पर हिमपात की सूचना भी मिली है। खाती गांव निवासी यामू सिंह के अनुसार बर्फीली हवाएं चल रही है क्योंकि पिंडारी जीरो पॉइंट पर हिमपात हुआ है और पारा गिरने से क्षेत्र में शीत लहर दौड़ पड़ी है। वहीं दूसरी तरफ किसान भी फसलों को लेकर अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि बारिश के कारण गेहूं की सिंचाई भी हो जाएगी और सब्जी को भी लाभ मिलेगा।