बागेश्वर । राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय में सभी प्रेसों से जुड़े प्रेस प्रतिनिधियों की गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्टी में प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगई ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए पत्रकारिता को लोकतंत्र का सजग प्रहरी बताया । राष्ट्र के निर्माण में उनकी अहम भूमिका बताते हुए पत्रकारों को बधाईयां दी । भारतीय प्रेस परिषद द्वारा प्रेषित थीम चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस पर आज जिला सूचना कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है । सामाजिक क्षेत्र में आए अन्य बदलावों के साथ ही प्रेस में भी काफी बदलाव आए हैं । वक्ताओं ने कहा कि बदलाव के साथ पत्रकारिता के उददेश्य न बदलें इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी । उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में मीडिया में बड़ा परिवर्तन आया है। समाचारों की पहुंच को आसान बनाया है । सोशल मीडिया,ब्लॉग और पॉडकास्ट सहित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के उदय ने पारंपरिक भौगोलिक बाधाओं को तोड़ते हुए समाचारों की पहुँच का विस्तार किया है । इस बदलाव ने दुनिया भर के दर्शकों को वास्तविक समय में समाचारों तक पहुँचने और विविध दृष्टिकोणों से जुड़ने में सक्षम बनाया है। बदलते प्लेटफ़ॉर्म ने व्यक्तिगत आवाज़ों को भी सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि विभाग मीडिया,शासन-प्रशासन व जनता के बीच समन्वय की प्रमुख कड़ी है। उन्होंने पत्रकारों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं,नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की अपील की । गोष्ठी में सुष्मिता थापा ने कहा कि बदलाव के बीच हमें अपने उद्देश्यों पर कार्य करते रहना होगा ।
हिमांशु गड़िया ने कहा कि बदलाव के बीच समाचार की सत्यता पर ध्यान देना होगा । हरीश नगरकोटी ने कहा कि मीडिया को अपने कर्तव्यों को याद करने की आवश्यकता है । घनश्याम जोशी व सुरेश पांडे ने कहा कि सोशल मीडिया व इंटरनेट आने के बाद काफी बदलाव दिखे हैं । अशोक लोहनी व योगेश नगरकोटी ने कहा कि समय के बदलाव के साथ ही पत्रकारिता बढ़ी है,सही मायने में इस बीच पत्रकारों की जिम्मेदारियां भी बढ़ी हैं । जगदीश उपाध्याय व गोविंद मेहता ने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि वे पत्रकारिता के स्वरूप को बरकरार रखें । गोष्ठी में लोकपाल सिंह कोरंगा, संजय शाह जगाती, मनोज टंगणियां,दीपक जोशी, सीमा खेतवाल, कमल कांडपाल, महिप पांडेय, सुंदर सुरकाली,नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए ।
इस दौरान जिला सूचना कार्यालय के सहायक लेखाकार नरेंद्र भंडारी,संरक्षक दीप चंद्र भट्ट समेत सुनील कुमार, सुंदर लाल व नवीन आदि भी उपस्थित रहे ।