बागेश्वर: – लघु सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष गणेश सिंह कण्डारी और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मतोर्लिया जनपद के दौरे पर

बागेश्वर । जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष गणेश सिंह भंडारी और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया शुक्रवार को जनपद के दौरे पर रहेंगे।
राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष गणेश सिंह भंडारी कल, 12 जून को बागेश्वर पहुँचेंगे। वे सुबह 7 बजे पिथौरागढ़ से चलकर 11 बजे बागेश्वर के भाजपा कार्यालय में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे उपाध्यक्ष लघु सिंचाई कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। शाम 4 बजे वे पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया 13 जून को बागेश्वर पहुँचेंगे। अगले दिन 14 जून को सुबह 11 बजे वे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य शिक्षा अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी और शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षकों के साथ वन दरोगा परीक्षा के संबंध में बैठक करेंगे। बैठक के बाद मुनस्यारी के लिए प्रस्थान करेंगे।