बागेश्वर:-जिला बालीवाल संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय बालीवाल ओपन प्रतियोगिता शुरु

बागेश्वर। जिला बालीवाल संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय ओपन जिला बालीवाल प्रतियोगिता सूरजकुंड स्थित क्रीडा मैदान में शनिवार से प्रारंभ हो गयी हैं। उद्घाटन मैच स्टेडियम एवं जिम कार्बेट के बीच खेला गया।
इससे पूर्व जिला बालीवाल संघ बागेश्वर के अध्यक्ष गोविंद मटियानी ने सभी उपस्थित खेलप्रेमियों अतिथियों का स्वागत किया। संचालक मनमोहन सिंह परिहार ने अवगत कराया कि जिले के तीनों ब्लाकों के बारह टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय बालीवाल खिलाड़ी एवं इन्स्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस बीरपाल, विशिष्ट अतिथि दलीप सिंह खेतवाल अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक मंच बागेश्वर, नारायण सिंह उन्यूड़ी भूतपूर्व कैप्टन, नरेन्द्र सिंह खेतवाल अध्यक्ष युवा समिति बागेश्वर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों को खेल की भावना से ही खेला जाए। खेल मंचों के माध्यम से खिलाड़ियों को आपसी प्रेम व सहयोग की भी प्रेरणा मिलती है। खेल के नियम व अनुशासन का पालन करना हर खिलाड़ी का कर्तव्य है। न्यास के जिला संगठन मंत्री नवल किशोर जोशी एवं कोषाध्यक्ष दिगम्बर परिहार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply