बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगई ने जिला गंगा समिति की बैठक में गंगा को निर्मल बनाये रखने के लिये गंगा की सहायक नदियों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही नगर निकायों और अन्य संबंधित विभागों व संगठनों से सतत,समन्वित व कारगर प्रयास करने के निर्देश देने के साथ ही जन-जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया है।
जिला गंगा समिति की जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरों के प्रमुख स्थानों पर बने शौचालयों का रखरखाव करने के साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें। नगर क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए कूड़ा वाहनों की समय सारणी बनाकर प्रचार-प्रसार करने को कहा। साथ ही बरसाती गधेरों की स्वच्छता बनाएं रखने के साथ ही नगर क्षेत्रान्तर्गत में बिशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। गंगा की सहायक नदियों के आसपास बसे गांव में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा नदी के तटवर्तीय इलाकों में बसे गांव के किसानों को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही बृहद स्तर पर वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को निर्मल बनाएं रखने के लिए जन जागरूकता बढ़ाने हेतु समाज की सहभागिता,एनसीसी, स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों को भी जोड़ने पर बल दिया गया।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया,जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम,ईई वीके रवि,ईओ नगर पालिका महोम्मद यामीन, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।