बागेश्वर । जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में पुनर्गठित ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन संबंधित विवरण प्रकाशित किया गया है । अंतिम पुनर्गठन प्रस्ताव को विकासखंड कार्यालय बागेश्वर, कपकोट, गरुड़ सहित कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी बागेश्वर एवं जिलाधिकारी कार्यालय बागेश्वर के सूचना पट्टों पर चस्पा किया गया है ।
सर्वसाधारण की जानकारी के लिए ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन से संबंधित प्रस्ताव पर किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह 14 से 16 अगस्त 2024 के मध्य जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचाराज अधिकारी कार्यालय अथवा संबंधित विकासखंड कार्यालय में अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं ।
उक्त निर्धारित तिथियों के पश्चात किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा । ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 20 अगस्त अपराह्न 3 बजे जिला सभागार में किया जाएगा ।