बागेश्वर:- 5.788 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड के बागेश्वर में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि बागेश्वर पुलिस ने 4 आरोपितों को 5.788 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपित उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं और बरामद की गई चरस का अंतरराष्ट्रीय मूल्य साढ़े पांच लाख रुपए से अधिक आंका गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्करी का पर्दाफाश करने वाली टीम को ₹10000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान बताया गया कि जिले में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है और इसी दौरान एसओजी के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सभी थानों को चरस और स्मैक तस्करों के खिलाफ अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि आरटीओ कार्यालय के समीप एसओजी टीम ने वाहन संख्या यूके 08एक्स 1825 को रोका और जैसे ही वाहन को रोका गया तो उसमें बैठे आरोपित भागने लगे मगर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और चेकिंग के दौरान उनसे 5.788 किलो चरस बरामद की गई है जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य बाजार में ₹578800 आंका गया है।पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों की पहचान सुनील कुमार निवासी दोघट, प्रवेश कुमार राठी निवासी हिम्मतपुर सजती, संजीव कुमार निवासी तुंगाना छपरौली और जगफूल सिंह निवासी तुंगाना छपरौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इस मामले के खुलासे के बाद एसपी द्वारा बताया गया कि एएनटीएफ, एसओजी ने बीते जनवरी से अब तक चरस और स्मैक तस्करी में 26 अभियोग पंजीकृत कर लिए हैं और 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।