बागेश्वर: -जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में विकासात्मक कार्यों में जनप्रतिनिधियों को करें सहयोग- सांसद अजय टम्टा

बागेश्वर । केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार व सांसद संसदीय क्षेत्र अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ अजय टम्टा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई । विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में सांसद ने केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को विकासात्मक कार्यों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तेजी लाने के निर्देश दिए । इस दौरान सांसद ने पूर्व में हुई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों को लेकर भी जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से सांसद द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन आख्या के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।


केंद्रीय राज्य मंत्री ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल लाइनों और पेयजल संयोजनों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाते हुए कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि पानी को लेकर आमजन की शिकायतें मिल रही है ।अधिकारी आम जनता की शिकायतों का तत्काल समाधान करें । जल जीवन मिशन योजना के तहत कोई भी गांव पेयजल विहीन न रहे और आमजन की शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ब्लॉकवार कमेटी गठित कर जिलाधिकारी समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि सड़क मार्ग के अधूरे कार्यों और डामरीकरण के कार्य बरसात के बाद तुरन्त कर लिए जाए । उन्होंने कहा कि हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ना है इसलिए समयबद्धता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें । केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि किसी काम का समय बढ़ रहा है तो सम्बंधित विभाग उसकी अनुमति स्पष्ट औचित्य के साथ जिलाधिकारी लेना सुनिश्चित करें । इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने जिला आपदा प्रबंधन की भी समीक्षा की । केंद्रीय मंत्री ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बागवानी को बढ़ावा देने के लिए जिले में अभिनव कार्य किए जाए । रेड वायलेट जैसे उच्च गुणवत्ता के फलों की बाग़वानी के लिए हिमाचल राज्य से विशेषज्ञों की टीम को आमंत्रित कर स्थानीय बागवानों को प्रशिक्षण देकर प्रेरित करें ।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने एन.एच,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,सर्व शिक्षा अभियान,पीएम पोषण शक्ति योजना (मिड-डे मील),प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई) बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन,समेकित बाल विकास योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना,परम्परागत कृषि विकास योजना,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,एकीकृत वाटरशेड प्रबन्धन कार्यक्रम,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना,दीन दयाल अन्त्योदय योजना,स्वच्छ भारत मिशन,डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना,दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल विकास योजना की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की । पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन,बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,मृदा स्वास्थ्य कार्ड,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम,सुगम्य भारत अभियान,प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना,प्रधान मंत्री आवास योजना,डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्र उपलब्ध कराना,दूर संचार,खनन आदि जैसे अवसंरचना संबन्धी कार्यक्रम और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की ।
केंद्रीय राज्य मंत्री कहा कि बरसात के कारण अधिकांश सड़कों की स्थिति खराब हुई है उन्हें सुगम आवगमन के लिए शीघ्र दुरुस्त किया जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के विकासात्मक कार्यों को समयबद्धता के साथ धरातलीय स्वरूप प्रदान करने एवं जनता को तय समय में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने औऱ अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करने के साथ ही अधिकारी अपने कार्य पद्धति में भी बदलाव लाएं । उसका लाभ स्थानीय जनता को मिल सके ।
    सचिव जिला विकास समन्वय निगरानी समिति/जिलाधिकारी आशीष भटगई ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यों में पारदर्शिता,गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ काम करें । जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में उठाए गए मुददों को एक पक्ष में निस्तारण कर ऑनलाइन प्लेटफार्म में भी अपलोड करें । बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव, विधायक बागेश्वर पार्वती दास, पूर्व विधायक बलवंत सिंह भौर्याल,ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू,जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी,धीरेंद्र परिहार, विजय लोटियाल,पंकज सिंह मेहता,भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, महामंत्री भाजपा संजय परिहार,उपजिलाधिकारी मोनिका,परियोजना निदेशक शिल्पी पंत,जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन,जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन सहित समिति के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।