बागेश्वर – बागेश्वर में दो न्याय पंचायतों पर आयोजित हुए जनसमस्या समाधान शिविर

बागेश्वर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद में दो न्याय पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में कुल 59 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें 42 शिकायतों का निस्तारण किया गया। वहीं शिविर में 845 लोगों ने प्रतिभाग कर सरकार की योजनाओं का लाभ लिया।
राजकीय इंटर कॉलेज ख़ुनौली में आयोजित शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल ने की। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में आम जनता की समस्याएं और शिकायतें दर्ज की गईं। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सके।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय भनार तोली में आयोजित शिविर की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी ने की। शिविर में बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने प्रतिभाग किया। शिविर में क्षेत्रीय नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं संबंधित विभागों के समक्ष रखीं, जिन पर अधिकारियों द्वारा मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई एवं मार्गदर्शन किया गया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शासन-प्रशासन को सीधे जनता के द्वार तक पहुंचाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है।
दोनों शिविरों में राजस्व, विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।
इसी क्रम में 03 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज गागरीगोल और प्राथमिक विद्यालय सनेती में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान स्थानीय जनता सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply