बागेश्वर -भारतीय डाक विभाग पर जनता का अटूट विश्वास -जेसीपाठक

बागेश्वर । विकास भवन में भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित डाक चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते उप मंडलीय निरीक्षक एवं भारतीय पोस्ट पेमैंट बैक के प्रबंधक ने डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी । उन्होंने सभी विभागीय ग्रामीण डाक सेवकों को भी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों पर सन्तोष व्यक्त करते कहा कि डाक सेवकों के प्रत्येक परिवार तक योजनाओं का लाभ दिया जायेगा ।


इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय एकता का परिचय देने की अपील करते हुए प्रत्येक घर के लिए तिरंगा दिये जाने का निर्देश डाक कर्मचारियों को दिये । चौपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश चन्द्र पाठक ने डाक विभाग पर जनता का अटूट विश्वास बताया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बतौर स्वरुप सिंह चौड़िया एवं रमेश पर्वतीय थे । चौपाल को विशिष्ट अतिथि सहित शैलेन्द्र चौहान, गोविन्द गिरौला,किशन राम,ख्याली राम, अनिल ब्यास,मन मोहन नेगी, प्रदीप मेहरा और भूपेंद्र कुमार आदि ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह मलड़ा वृक्ष प्रेमी ने किया । समापन अवसर पर सभी अतिथियों को चंदन, करंज,अर्जुन, अमलतास, पारिजात बेल पत्री के पौधों के साथ तिरंगा झंडा भी भेंट किया गया । इससे पूर्व कपकोट तहसील में डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक परिसर कपकोट में सभी के साथ करंज, अर्जुन के पौधों का रोपण किया गया ।