
बागेश्वर । भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित जन-जागरूकता अभियान आपकी पूँजी, आपका अधिकार” के अंतर्गत जिले के उपभोक्ताओं के लिए आउटरीच एवं क्लेम फैसिलिटेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 02 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ब्लॉक सभागार बागेश्वर में आयोजित किया जाएगा।
लीड बैंक अधिकारी सुखविंदर कादियान ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का आयोजन एसएलबीसी देहरादून के निर्देशों के क्रम में किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिले के उन उपभोक्ताओं को जागरूक करना और सुविधा प्रदान करना है जिनकी बैंक जमा राशि, बीमा पॉलिसियों, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड या अन्य वित्तीय संपत्तियाँ लंबे समय से अनक्लेम्ड पड़ी हैं।
लीड बैंक अधिकारी सुखविंदर कादियान ने बताया कि शिविर के दौरान उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर अपने वित्तीय दावों के त्वरित निस्तारण की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस शिविर में डीईएस , भारतीय रिजर्व बैंक, सेबी , आईआरडीएआई, पीईआरडीए, आईईपीएफए के साथ-साथ जिले की सभी बैंक शाखाओं, बीमा कंपनियों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यह होगा कि पात्र लाभार्थियों को उनके अनक्लेम्ड जमा राशि और अन्य वित्तीय दावों के चेक मौके पर ही प्रदान किए जाएँगे।


