बागेश्वर:- कपकोट तहसील में जोरों- शोरों से चल रही है नंदा सुनंदा महोत्सव की तैयारियां

कपकोट (बागेश्वर)l ग्राम पंचायत कपकोट में आठ सितम्बर से शुरू हो रहे नंदा सुनंदा महोत्सव की तैयारियां तेज हो गईं हैंl रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मुख्य गांव से लेकर नंदा मंदिर तक रास्ते औऱ माता के नौले की सफाई कीl श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे के साथ मंदिर परिसर में स्वच्छ्ता अभियान चलायाl बैठक में पूजा औऱ मेले को भव्य औऱ दिव्य बनाने में सभी से सहयोग की अपील की गईंl

मंदिर परिसर में कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कपकोटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया कि गांव के भगवती मंदिर में पूजा आठ अगस्त से शुरू होगी उस दिन सुबह नौ बजे महिलाएं रंगोली ओढ़कर मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ मां सरयू के तट पर जाएंगी वहां देव डांगर स्नान करेंगे, पूजा के काम आने वाले बर्तनों को स्नान कराने के बाद महिलाएं पवित्र जल को तांबे के कलशों में भरकर भव्य कलश यात्रा निकालेंगीl अपराह्न एक बजे देव डांगर अवतरित होकर भंडारे के काम आने वाले अनाज को भरेंगेl शाम को महा आरती होगीl दूसरे औऱ तीसरे दिन नंदा मंदिर औऱ नौले की स्वच्छ्ता के लिए गोदान पाठ होंगेl भगवती मंदिर में रोजाना दुर्गा सप्तशती का पाठ होगाl 10 सितम्बर को पोथिंग गांव से आने वाले भगवती माता औऱ लाटू देवता के देव डांगरों के पुल बाजार पहुँचने पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया जाएगाl मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगीl रात्रि जागरण महा आरती के बाद दूसरे दिन नंदा मंदिर में पूजा, मेला लगेगाl विशाल भंडारे के साथ मेले का समापन होगाl पूजा के लिए सभी से अपने-अपने चेली बेटियों को आमंत्रण देने औऱ पूजा को भव्य बनाने के लिए अभी से जुटने को कहा गयाl वहां प्रधान पति नवीन कपकोटी, बीडीसी पति महेश कपकोटी, पूर्व प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय, पूर्व बीडीसी सदस्य चंद्र कपकोटी, तारा कपकोटी, पूर्व उप प्रधान महिमन कपकोटी, राम चंद्र जोशी,जमन सिंह बिष्ट, डॉ. भूपाल कपकोटी, कै. प्रताप कपकोटी, हरीश कपकोटी, बलवंत कपकोटी, गणेश कपकोटी, गजेंद्र कपकोटी, प्रवीण कपकोटी, रतन बिष्ट, लक्ष्मण, हिम्मत, कमल कपकोटी, मनोज औऱ कुंदन कपकोटी गोविन्द कपकोटी आदि थेl