
उत्तराखंड राज्य की बागेश्वर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर गैंगस्टर एक्ट में संबंधित दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संगठित अपराधों में शामिल और गैंगस्टर एक्ट में संबंधित दोनों युवकों पर 10- 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया था और पुलिस ने इन दोनों में से एक आरोपी को पहले ही पकड़ लिया था तथा गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एनडीपीएस अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमें दर्ज है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने मामले का खुलासा किया और उन्होंने कहा कि संगठित अपराध में शामिल हिमांशु मेहता और दीपक खेतवाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। सरगना हिमांशु मेहता पर हत्या जैसा संगीन आरोप भी दर्ज है और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
