बागेश्वर:- 7 टीमों की मदद से पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

बागेश्वर के कपकोट में पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 7 टीमों का गठन किया। बता दें कि कपकोट में 16 वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके लिए 7 टीमें बनाई गई। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। बता दें कि पुलिस फरार आरोपित को ढूंढने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी और जंगल से पुलिस ने आरोपित को दबोचा है। बीते 8 नवंबर 2022 को कपकोट थाने में एक गांव के व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ सूपी तलाई गांव निवासी दुर्गा सिंह ने दुष्कर्म किया है और उसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया जिसके बाद आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने 7 टीमों का गठन किया और अलग-अलग क्षेत्रों में तलाशी की। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित 50 मैगी के पैकेट फ्राई बीन और माचिस लेकर जंगल की ओर गया है तभी पुलिस ने जंगलों में घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी और इसी दौरान पुलिस ने आरोपित को आज शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। बता दें कि आरोपित को ढूंढने में पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी तब जाकर आरोपित हत्थे चढ़ा।