बागेश्वर -धूमधाम से मनाई जायेगी पंत जी की 137वीं जयन्ती…… अपर जिलाधिकारी ने ली पूर्व तैयारी बैठक

बागेश्वर । भारत रत्न पं.गोविन्द बल्लभ पंत की 137वीं जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी । 10 सितंबर पंत जयंती मनाये जाने को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने अधिकारियों व अन्य लोगों के साथ बैठक की। पंत जयंती को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर रूपरेखा तय की गयी। इस अवसर पर विभिन्न्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। 

बैठक में तय कार्यक्रम के अनुसार लोनवि तिराहा पंत जी की मूर्ति पर सुबह 9 बजे माल्यार्पण किया जायेगा, तद्पश्चात 10 बजे चौक बाजार में अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे। जनपद के सभी कार्यालयों में पंत जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी ने पंत पार्क की सफाई करने के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिये । रंगरोगन का कार्य लोनिवि द्वारा किया जायेगा। चौक बाजार कार्यक्रम स्थल की सफाई, टैंट, कुर्सी, माइक आदि की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। पंत जयंती के अवसर पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा।
बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, ईओ हयात सिंह परिहार, दीप जोशी, नरेंद्र खेतवाल, दलीप खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, गोविंद सिंह भंडारी, किशन सिंह मलड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।