
बागेश्वर। तहसील बागेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत 30 नवंबर को भेरूचौबट्टा के पास हुई मैक्स वाहन दुर्घटना (वाहन संख्या UK-02 टीए-1910) के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने दुर्घटना की जांच के लिए परगना मजिस्ट्रेट बागेश्वर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। परगना मजिस्ट्रेट प्रियंका रानी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना के मामले में लिखित या मौखिक साक्ष्य देना चाहता है, तो 15 दिनों के भीतर उपजिलाधिकारी कार्यालय में आकर दे सकता है।

