गरुड़ ( बागेश्वर) । गरुड़ विकास खण्ड के केन्द्र स्थल में उत्तर मुखी गंगा बुरसौल नदी के तट पर बसा स्थानीय तुर्रेश्वर महादेव मंदिर जो कि प्राचीन समय से ही धार्मिक आस्थाओं का केन्द्र रहा है । उसमें प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी ऊं नमः शिवाय महायज्ञ स्थानीय जनता के सहयोग से शुक्रवार से शुरु हो गया है ।
शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच विधि -विधान के साथ ऊं नमः शिवाय जप महायज्ञ शुरू हुआ । मंदिर के पुजारी नन्दन गिरि महाराज द्वारा सभी आगुंतकों का स्वागत किया गया । तीन द्विवसीय इस महायज्ञ का समापन रविवार के अपराह्न दो बजे पूर्ण यज्ञाहुतियों के साथ सम्पन्न होगा । तदुपरान्त महाभण्डारा आयोजित किया जाएगा ।
इस महायज्ञ में रमेश चन्द्र जोशी (कान्हा) भुवन जोशी, देवकीनंदन जोशी,मोहन चन्द्र जोशी,कैलाश चन्द्र जोशी, रमेश पाण्डेय, नवीन चन्द्र पाण्डेय,मथुरा दत्त पाण्डेय,हरीश जोशी,संजय जोशी सहित अनेक सदस्यों द्वारा यथाशक्ति सहयोग किया जा रहा है । मंदिर के पुजारी नन्दन गिरि महाराज ने सभी स्थानीय जनता से अपील की है कि वे महाभण्डारे में प्रसाद ग्रहण करने को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होवें ।