बागेश्वर:- ई-ऑफिस एवं नागरिक केंद्रित सुविधाओं को बढ़ावा दें अधिकारी – डीएम आशीष भटगई

बागेश्वर । सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान का शुभारम्भ हो गया है। राष्ट्रीय व्यापी कार्यक्रम सुशासन सप्ताह जिले में 24 दिसम्बर तक संचालित होगा। सुशासन सप्ताह के उपलक्ष्य में बुधवार को जिलाधिकारी आशीष भटगई की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, जन-शिकायतों के निस्तारण तथा विभिन्न विभागों की सेवाओं को मौके पर ही उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को गांव में चौपाल लगाकर जन समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए है।


जिलाधिकारी ने कहा कि सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान में विभागीय अधिकारी गांव में जाकर अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करेंगे। साथ ही सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से भी लाभान्वित करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए पेपर लेस को बढ़ावा दें। सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस को सक्रियता के साथ संचालित करने करने के कड़े निर्देश दिए।उन्होंने जिला कार्यालय को भेजे जाने वाली सभी प्रकार की पत्रावलियों, फाइलों को ई-ऑफिस के माध्यम से भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने हिदायत देते हुए कहा कि मैन्युल पत्रावलियों,फाइलों को कतई भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। जनसामान्य की विभिन्न स्तरों पर लम्बित शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण करें। प्रो एक्टिव जन शिकायतों का डिस्पोजल करने को कहा। जिन शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का बहुउद्देश्यीय शिविर,जनता दरवार,हैलो बागेश्वर के साथ ही विभिन्न स्तर पर शिकायतों का निस्तारण हुआ है उनसे फीड बैक लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या,मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन,जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजूलता यादव,ईई जल निगम वीके रवि,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply