बागेश्वर:- जनपद के गणखेत रेंज के जंगलों में भीषण आग, रियुनी गांव तक पहुंची जंगल की आग, ग्रामीणों के फलों के बगीचे को भारी नुकसान

बागेश्रर – जनपद में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा होता जा रहा हैं । गढ़खेत रेंज के बगोटिया में भीषण आग लग गई, जंगल की आग गांव के करीब पहुंच गयी जिससे ग्रामीण जगदीश पाण्डेय के किवी फल के बगीचे को भारी नुक्सान हुआ हैं। उनके बगीचे में कीवी के पेड़ झुलस गए है । ड्रिप पाईप भी जल गया हैं । चीड़ के पेड़ जल कर गिरने से कीवी बगीचे के टी वायर को भी नुकसान पंहुचा हैं ।उन्होंने वन विभाग व उद्यान विभाग से जंगल की आग से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की हैं । उन्होंने जंगलों में आग लगाने वाले अराजक्तत्वों पर भी कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

सबसे ज्यादा गणखेत वन रेंज के जंगल देर शाम से धधक रहे हैँ. रियुनी लखमार, बगोटिया गांव में तो जंगल की आग से ग्रामीणों को नुकसान भी हुआ हैं. यहां फलों के बगीचे में जंगल की आग पहुंची तो ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाला, सूचना पर वन विभाग की टुकड़ी भी पहिची और लगातार आग बुझाने के प्रयास अभी जारी है । आग में बड़े बड़े चीड़ के पेड़ धरासाही हो रहे है । चीड़ के पेड़ से टपकता लीसा आग को और ज्यादा भड़काने में मददगार साबित हो रहा हैं । इस जंगल में आग लगभग 2 किलोमीटर तक फैल गयी हैं । आग के धुएं से वातावरण भी दूषित हो रहा हैं ।