बागेश्वर,, जॉब अलर्ट:- हुंडई शोरूम में पाये नौकरी….. ऐसे करें संपर्क

pअल्मोड़ा जिले के कर्नाटक खोला लोअर माल रोड में स्थित हुंडई शोरूम अल्मोड़ा में सेल्समैन की आवश्यकता है। विदित हो की नौकरी के के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति वर्तमान निवासी बागेश्वर से ही हो क्योंकि शोरूम में सेल्समैन की आवश्यकता है और कार्य क्षेत्र बागेश्वर है इसलिए वर्तमान निवासी बागेश्वर से यदि कोई भी इस नौकरी को करना चाहे तो वह आवेदन कर सकते हैं।

कुर्मांचल अखबार की तरफ से सूचित किया जाता है कि यदि किसी भी व्यक्ति को नौकरी की आवश्यकता हो तो वह हुंडई शोरूम अल्मोड़ा में संपर्क कर सकते है। सेल्समैन के कार्य के लिए नौसिखिया या फिर अनुभवी कोई भी आवेदन कर सकते हैं। यदि कोई भी व्यक्ति इस कार्य को करने में सक्षम हो तो वह 8938803948 , 8941000593 पर संपर्क कर सकते हैं।