बागेश्वर:- गरुड़ बाजार के नज़दीकी क्षेत्रों में कटखने बन्दरों का भारी आतंक….. काश्तकारों की चौपट्ट हुई खेती, प्रदेश सरकार से की गई यह अपील

गरुड़ (बागेश्वर) । विकास खण्ड गरुड़ के बाजारी क्षेत्र से मिले गांवों में कटखने बन्दरों का जबर्दस्त आतंक बना हुआ हैं। बन्दरों के आतंक से स्कूली बच्चों को लाने पहुंचाने में परिजनों को लाठी लेकर आना जाना पड़ रहा हैं।


गरुड़ के बाजारी क्षेत्र से मिले गांवों में लोहारी,अमोली,घौतणा,बिल्ली,दुदिला,भेटा,दर्शानी,पाये,नौघर, टीटबाजार, बैजनाथ,भकुनखोला,गढ़सेर मटेना आदि गांव शामिल हैं। गौरतलब हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक चुनावी सभा के दौरान गरुड़ में जनता को आश्वस्त करते हुए कहा था कि क्षेत्र की इस समस्या पर तुरन्त ही कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। तब से लेकर वर्तमान तक समस्या जस की तस बनी हुई हैं । ईधर कटखने बानरों की फौज में हर रोज ईजाफा ही होता जा रहा है । क्षेत्रीय जनता पुनः आन्दोलन का मन बनाने लगी है ।
विदित हो कि गरुड़ क्षेत्र में कटखने बन्दरों , लंगूरों और जंगली सुअरों द्वारा काश्तकारों की खेतिबाड़ी चौपट्ट कर दी हैं । काश्तकारों का मन खेतिबाड़ी से उबने लगा हैं। प्रदेश सरकार को अतिशीघ्र इस ओर आवश्यक उपाय करने होंगे ।