बागेश्वर:- अचानक चलती कार के सामने आया गुलदार….. अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, 3 लोग सवार

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में वर्तमान समय में गुलदार का आतंक काफी बढ़ चुका है। बता दें कि सड़क में चलती कार के सामने अचानक गुलदार आ गया जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और उसमें सवार 3 लोग घायल हो गए जिन्हें 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायलों का उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार का आतंक काफी बढ़ चुका है और वन विभाग से लोगों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। यह घटना कांडा थाना अंतर्गत कांडा जेठाई मोटर मार्ग पर घटी। बता दे कि कांडा से कार संख्या यूके- 02 4871 गुरना जा रही थी और मौसम खराब था सड़क पर अचानक गुलदार आ गया और कार अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस कार में कार चालक विजय कार्की के अलावा 2 लोग सवार थे और यह सभी घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है और स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई समय से क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है और कई बार वन विभाग को भी इस बारे में अवगत कराया गया लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है तथा गुलदार ने कई मवेशियों को भी अपना शिकार बनाया है। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।