उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर में गुलदार का आतंक बना हुआ है। यहां शीशाखानी गांव में दिनदहाड़े गुलदार ने घर के आंगन में बधी गाय को मार दिया। इससे गांव में काफी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई महीनों से गुलदार गांव में जमा हुआ है जो कि लगातार मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग करते हुए कहा है कि वह गांव में पिंजरा लगाए और पशुपालकों को मुआवजा दें और यदि ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। गांव के पूर्व प्रधान हरीश मनराल के मुताबिक पिछले 8 माह से गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है और अब गुलदार घरों के आंगन में भी पहुंचने लगा है। ग्रामीण भीम सिंह के आंगन में दूध देने वाली गाय बधी हुई थी जिसे गुलदार ने मार दिया। इससे पहले गांव वालों की बकरियों को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया है और गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। महिलाएं जंगल तथा खेतों में जाने से कतराने लगी है और बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो रहा है। बुजुर्ग भी सुरक्षित नहीं है ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा है कि गांव में पिंजरा लगाया जाए और प्रभावितों को मुआवजा दिया जाए।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु