बागेश्वेर ,गरुड़:- ‘ सर्कल आफ होप’ के नाम से सामाजिक परिवर्तन की ओर अग्रसर हुआ युवाओं का एक छोटा सा समूह

गरुड़ (बागेश्वर) । विकास खण्ड गरुड़ में युवाओं का एक छोटा सा समूह जो पढ़ाई एवं करियर के साथ-साथ अपने सामाजिक जीवन के प्रति कितना सचेत है ।उसका उदाहरण यह है कि उनके द्वारा जेंडर, कास्ट रिलिजन, पर्यावरण एवं स्वच्छता जैसे मुद्दों पर न केवल समझ बनाई गई है अपितु निजी तौर पर, समाज के साथ, संबंधित सरकारी विभागों का सहयोग लेते हुए शांतिपूर्ण तरीके से छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से एक बड़े सामाजिक परिवर्तन की पहल की जा रही है ।जो वास्तव में एक अच्छी पहल है ।
युवाओं का यह समूह जेंडर,कास्ट, रिलिजन आदि पर अपने साथी युवाओं से निरंतर संवाद स्थापित करता है ।स्वच्छता हेतु गरुड़ क्षेत्र में अपने आसपास स्वच्छता हेतु कार्य किए जा रहे हैं जिसमें अभी गरुड़ गंगा एवं कोट भ्रामरी मंदिर के आसपास साफ निजी तौर पर सफाई जैसे कार्य इस समूह द्वारा किए गए हैं । युवाओं का यह समूह अपने साथ स्थानीय स्तर पर युवाओं को जोड़ने का भी कार्य करता है ।
हरित गरुड़ हेतु की मंशा को लेकर वन विभाग की सहायता से कोट भ्रामरी मंदिर एवं उसके आसपास पेड़ लगायें ,एवं जागरूकता हेतु लोगों को बांटे गये हैं जिसमें लोगों के द्वारा उन पेड़ों को लगाया जा रहा है । समूह के माध्यम से निरंतर देख रेख के लिए सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है । समूह ने अपने इस अभियान के तहत 18 जुलाई को बागेश्वर में वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा के द्वारा संचालित देबकी लघु वाटिका का भ्रमण कर पर्यावरण मित्र कृष्ण सिंह मलड़ा से मुलाकात की । इस अवसर पर मलड़ा द्वारा पेड़ लगाने और उनके संरक्षण आदि की जानकारी दी गयी । उनके द्वारा साठ से सत्तर पेड़ मौसमी, माल्टा, जामुन के पेड़ युवाओं के छोटे इस समूह को दिये गये । युवाओं ने मलड़ा के इन प्रयासों में सहृदय सहायता के लिए मलड़ा का आभार जताया गया है ।
युवा समूह में सौरव,दीक्षा, नीतीश,दिवाकर, निखिल,स्वेता, राहुल भट्ट, सचिन,हितेश, राहुल कुमार आदि मौजूद थे ।