बागेश्वर । कपकोट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बदियाकोट से सोराग की ओर आ रही ऑल्टो कार तीख गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिर गयी। वाहन में सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। चारों शवों को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गयी हैं ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सायं पांच बजे कार तीख के पास पिण्डर नदी की ओर गहरे खाई में गिर गयी। इस हादसे में सुन्दर सिंह ऐठानी, मुन्ना शाही,पूनम पाण्डेय और नीलम रावत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। तीन शवों को पुलिस ने रात्रि तक बरामद कर लिया।जबकि कार चालक व कार नदी में समा गये। गुरुवार के प्रातः पुलिस ने कार में फंसे चालक के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने चारों शवों का पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिये हैं। पुलिस टीम दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई हैं।