बागेश्वर:- नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण……कपकोट में यूथ फेस्ट एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

बागेश्वर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर स्व. चन्द्र सिंह शाही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कपकोट में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग बागेश्वर द्वारा ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के पाँच वर्ष पूर्ण होने पर यूथ फेस्ट आयोजित किया गया। साथ ही, पंजाब के अमृतसर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।
कार्यक्रम में नशा मुक्ति थीम पर स्लोगन, ऐपण, निबंध प्रतियोगिता एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में विधायक कपकोट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल, पूर्व प्रमुख कपकोट, प्राचार्या प्रो. बी.सी. तिवारी, डॉ. बबिता आर्या (नोडल एंटी ड्रग), जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, डॉ. कपिल कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष मुकुल शाही सहित विभिन्न विद्यालयों के कुल 1500 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

Leave a Reply