बागेश्वर । कपकोट विकाखंड के अंतर्गत पांच मोटर मार्गो के निर्माण के दौरान कटी नाप भूमि के मुआवजे के लिए 91.55 लाख धनराशि स्वीकृति मिली है। पीएमजीएसवाई के ईई अंबरीश रावत ने बताया कि कपकोट डिवीजन के अंतर्गत बनलेख-होराली-धामीगांच
-किड़ई मोटर मार्ग के लिए 17.73 लाख, बागेश्वर-कपकोट-शामा-तेजम मोटर मार्ग 11.13 लाख, सनेती से द्याली-कुरौली मोटर मार्ग 30.78लाख, खड़लेख-भनार मोटर मार्ग से नैकाना-बसोरा मोटर मार्ग 21.15 लाख व फरसाली से खर्ककानातोली मोटर के लिए 10.76 लाख मुआवजे की धनराशि स्वीकृति हुई है। मुआवजा धनराशि स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया का आभार व्यक्त किया।