गरुड़ (बागेश्वर ) । जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने गुरुवार शाम को पोलिंग बूथों पर मतदान पार्टियों के लिए अवस्थान एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा मतदान पार्टियों को कुशलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के साथ ही हौसला बढ़ाया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जीपीएस बागेश्वर पोलिंग बूथ,उद्यान विभाग राजकीय पौधशाला पोलिंग बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलचौरा पोलिंग बूथ ,हरसिला और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मण्डल सेरा,जिला पंचायत,सैनिक कल्याण पोलिंग बूथ के साथ ही महिला प्रबंधित मतदान केंद्रों,वेबकास्टिंग बूथों का निरीक्षण किया। सभी व्यवस्था चाकचौबंद पायी गई। निरीक्षण के दौरान देवलचौरा पोलिंग बूथ के साथ खेत में गेंहू की कटाई कर रही महिला पर जिला निर्वाचन अधिकारी की नजर पड़ी तो उन्होंने महिला का हालचाल जाना और कल होने वाले मतदान दिवस पर वोट जरूर डालने की अपील की।