बागेश्वर । भारत मौसम विज्ञान विभाग,मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान के तहत जिले में कहीं कहीं पाला पड़ने की सम्भावना व्यक्त की गई है।
जिलाधिकारी आशीष भटगई ने सड़क मार्ग से जुड़े विभागों को पालाग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक प्रबंधन करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे सड़क मार्ग जहाँ पाला पड़ने से वाहन दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है उन स्थानों पर पाले को हटाने के लिए नमक,चुना इत्यादि का समय-समय पर छिड़काव करें। ताकि सड़क मार्ग पर वाहनों का आवगमन सुरक्षित रूप से हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शुष्क मौसम के चलते कड़ाके की ठंड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने निराश्रित,असहाय एवं राहगीरों को रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर नियमित अलाव जलाने के निर्देश सभी एसडीएम व अधिशासी अधिकारियों को दिए गए है। साथ ही गरीब व असहाय लोगों को गर्म कम्बल आदि वितरित करने के निर्देश दिए है।