
बागेश्वर । उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है ऐसे में राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी मंडरा रहा है। विदित हो कि पहाड़ों में बारिश के दौरान भूस्खलन होने के कारण कई मार्ग भी बंद हो चुके हैं और ऐसे में कोई अनहोनी ना हो इसलिए मौसम विभाग की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 8 जुलाई सोमवार को जनपद बागेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, नीजी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में (कक्षा 1 से कक्षा 12 तक) अवकाश घोषित किया है । छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश का निर्णय लिया गया है।