बागेश्वर :- निकाय चुनाव प्रबंधनों को लेकर डीएम व एसपी ने नगर पंचायत कपकोट का किया दौरा

बागेश्वर । नगर निकाय चुनाव की व्यवस्थाओं एवं प्रबंधनों को देखने बुधवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगई एवं एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने नगर पंचायत कपकोट का दौरा किया। 

नगर पंचायत कपकोट परिसर में बनाएं गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष सहित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने पोलिंग बूथों एवं नामांकन कक्षों का भी निरीक्षण किया। तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जरूरी-दिशा निर्देश दिए। नगर पंचायत कपकोट कार्यालय परिसर में नव निर्मित भवन में बनाएं गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सुरक्षाबलों के लिए बिजली,पानी,शौचालय सहित आवश्यक व्यवस्थाएं यथा समय सुनिश्चित की जाए। तथा पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखने हेतु आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने मतगणना हाल में मतगणना कार्मिकों एवं उमीदवारों के एजेंडों को बैठने के लिए कुर्सियों एवं टेबल सहित प्रकाश इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं एसपी ने तहसील परिसर में बनाए गए नामांकन कक्ष एवं पोलिंग बूथों का भी निरीक्षण किया। जहां पर सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनुराग आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply