बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा

बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगई ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं में विभागों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने व अवमुक्त धनराशि को शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश विभागों को दिए। कहा कि विभाग कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण कार्यो की रिपोर्ट लेते हुए उनका सत्यापन करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यो का स्वंय निरीक्षण व सत्यापन कर लें ताकि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता के साथ पूर्ण हो सके। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने धरातल पर चालू एवं पूर्ण निर्माण कार्यों के सत्यापन के लिए गठित टास्क फोर्स अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर विकास कार्यो का सत्यापन कर आंख्या अर्थ एवं संख्या विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना में आवंटित धनराशि को प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अवशेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश विभागों को दिए। बीस सूत्री कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य हासिल करने को कहा।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने दिनेश रावत ने बताया कि वित्तीय वर्ष में जिला योजना के अंतर्गत अवमुक्त धनराशि 5962.90 लाख के सापेक्ष विभागों द्वारा 82.09 प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली गई है। राज्य सेक्टर में 18570.64 लाख के सापेक्ष 78.22 प्रतिशत व केन्द्र पोषित में 12104.53 लाख के सापेक्ष 90.69 प्रतिशत धनराशि विभागों द्वारा व्यय की गई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदित्य तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, ईई लोनिवि संजय पांडे, एके पटेल, सिंचाई केके जोशी, जल संस्थान डीएस देवडी, जिल निगम वीके रवि समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply