
बागेश्वर । जिले में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए असहाय और निराश्रितों लोगों को गर्म कम्बल वितरित किए गए। जिलाधिकारी आशीष भटगई ने तहसील परिसर बागेश्वर से 31 लोगों को गर्म कम्बल वितरित किए।
प्रशासन द्वारा असहाय और निराश्रितों लोगों को चिन्हित करते हुए ठंड से बचाव के लिए उन्हें गर्म कम्बल वितरित किए। जिलाधिकारी ने सभी लोगों को कम्बल वितरित करते हुए उनके रोजमर्रा में आने वाली कठिनाइयों एवं समस्याओं को जाना। तथा उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
