बागेश्वर:- जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की व्यस्थायें सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बागेश्वर । मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत 08 वर्ष से 14 वर्ष तक के जनपद के चयनित 150 बालक एवं 150 उदीयमान बालिका खिलाडियों को 1500 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जायेगी । जिसका चयन ट्रायल विद्यालय स्तर पर 10, 11, 12, 13 एवं 14 जुलाई, न्याय पंचायत एवं नगर पालिका व नगर पंचायत स्तर पर 15,16 एवं 17 जुलाई, ब्लॉक स्तर पर 18,19 एवं 20 जुलाई तथा जिला स्तर पर 25, 26 एवं 27 जुलाई को होगा ।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों के चयन को सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर तथा जनपद स्तर पर होने वाले खिलाड़ियों के ट्रायल तिथि से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय । उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए ।
जिलाधिकारी ने खेल आयोजन स्थल पर पानी, शौचालय, फस्र्ट ऐड व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। खिलाड़ियों के प्रत्येक चयन ट्रायल में विशेषज्ञ व्यायाम शिक्षक, खेल प्रशिक्षक की तैनाती करने के निर्देश शिक्षा अधिकारी को दिये ।
खेल विभाग की किरन नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन चयन ट्रायल में सरकारी, प्राईवेट स्कूल तथा स्कूल ड्रॉप आउट बच्चे प्रतिभाग कर सकते है । विद्यार्थी उत्तराखण्ड का निवासी होना चाहिए ।
प्रतिभागियों को आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा । उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर चयनित खिलाड़ी विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभाग करेंगे तथा विकास खण्ड स्तर पर चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे । उन्होंने बताया कि मौसम के दृष्टिगत तिथियों में बदलाव किया जा सकता है।
बैठक में उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, जीतेंद्र वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, ईई जल संस्थान सीएस देवडी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जिला व ब्लॉक खेल समन्वय मौजूद थे ।