बागेश्वर – उत्तरायणी मेले को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट….मेला प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को लेकर डीएम ने ली बैठक

बागेश्वर। उत्तरायणी मेला 2026 के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सभागार में मेला प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तरायणी मेला जनपद की सांस्कृतिक पहचान है, ऐसे में मेला आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने पेयजल, शौचालय, सफाई एवं लाइटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पानी एवं शौचालयों के लिए स्पष्ट एवं उपयुक्त साइनेज लगाए जाएं, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को सिस्टेमेटिक एवं ऑर्गेनाइज्ड तरीके से संचालित करने, हेल्प डेस्क स्थापित करने, रेन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने तथा पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने कार्यों से संबंधित सेफ्टी सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि सेफ्टी एवं सिक्योरिटी से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सभी पुलों के किनारों पर कंटीले तार लगाने तथा पुलों पर भार वाहन क्षमता से संबंधित सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। नगर पालिका को महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालयों की व्यवस्था करने एवं सरयू बगड़ में बड़े साइज का चेंजिंग रूम बनाए जाने के निर्देश भी दिए गए।पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ प्रबंधन करने तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि कि मेले के प्रथम दिवस झांकियां निकाले जाने के दौरान सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था प्रतिबंधित रहेगी। झांकी तहसील परिसर से एसबीआई चौराहा होते हुए सरयू पुल के माध्यम से नुमाइश खेत तक निकाली जाएगी। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम नुमाइश खेत में आयोजित किए जाएंगे, जबकि खेल गतिविधियां सरयू बगड़ में संपन्न होंगी।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल,पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के, मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply