Bageshwar- 18 दिन बाद पूरी हुई मांगे…….. एनएचएम कर्मियों ने की हड़ताल समाप्त

2 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 18 दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे एनएचएम कर्मचारियों ने आज हड़ताल समाप्त कर अपने कार्य पर वापसी की है। हेल्थ मिशन ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर दिया है। दरअसल पिछले दिनों एनएचएम कर्मचारियों की लगातार हड़ताल के कारण जिले में की गई स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं चरमरा गई थी, जिसके कारण हेल्थ मिशन को कर्मचारियों की मांगों को पूरा करना पड़ा।

हेल्थ मिशन ने कहा है कि आगामी 15 दिनों के अंदर वे कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर देंगे। तथा कर्मचारियों ने आज शनिवार को बैठक कर हड़ताल समाप्त की तथा कार्य पर वापसी की है। कर्मचारियों का कहना है, कि यदि 15 दिनों के अंदर हेल्थ मिशन नहीं अपना वादा पूरा नहीं किया तो वे फिर से आंदोलन शुरू कर देंगे। तथा मांगों के पूरा होने के बाद कर्मचारियों ने आपस में मिष्ठान बांटकर खुशियां मनाई। इस दौरान मनोज पुरोहित, अनुजा कांडपाल, अमित तिवारी, अनूप कांडपाल, जय जोशी, कमल जोशी, प्रीती कोरंगा समेत अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।