बागेश्वर:- गरुड़ क्षेत्र में बीजेपी के संस्थापक कार्यकर्ता डॉ मनमोहन सिंह रावत का निधन….. शोक में डूबा परिवार

गरुड़ (बागेश्वर) । गरुड़ क्षेत्र में बीजेपी के संस्थापक कार्यकर्ता 83 वर्षीय डा मोहनसिंह रावत, रावत फार्मेसी के मालिक का असामयिक निधन हो गया। रावत अणां गाव के निवासी थे ।उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।


वे अपने पीछे दो पुत्र,एक पुत्री, पत्नी नाते पोते भरा-पूरा परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए। आज कार्तिकेश्वर श्मशानघाट में सवा बजे उनके दोनों पुत्रों और भतीजों ने मुखाग्नि दी।

कैमिस्ट एसोशिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख दवा व्यवसायी मोहन सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर कैमिस्ट एसोशिएशन ने गहरा शोक ब्यक्त किया है। उनके अपने -अपने ब्यवसायिक प्रतिष्ठानों को कुछ समय के लिए बंद रखा।शोक सभा में उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की ।

शोक संवेदना ब्यक्त करने वालों में एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष गोकुल जोशी,भुवन जोशी, कैलाश कोरंगा,महेश खेतवाल,धीरज गोस्वामी,भैरव गोस्वामी,हरीश खुल्ले,नन्दन काण्डपाल,जीवन गड़िया ब्यापार मंडल के पूर्व जिलाध्यक्ष बब्लू नेगी, पूर्व ब्यापार संघ अध्यक्ष कैलाश जोशी,ब्यापार संघ अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त पाण्डेय,
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन जोशी, प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र जोशी,सुन्दर विष्ट,सुनील दोसाद,दिगम्बर परिहार,आनन्द बिष्ट,नर सिंह,ठाकुर सिंह,सुन्दर रावत,पूरन रावत,रतन सिंह किरमोलिया,बिनोद रावत,प्रमोद रावत,पूर्व प्रधानाचार्य नन्दन सिंह अल्मिया,हरीश किरमोलिया सहित बीजेपी गरुड़ बागेश्वर के कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक ब्यक्त किया है ।