बागेश्वर – कपकोट के लाटू देवता व काशिल देव मंदिर में बिखौती मेला शुरु

बागेश्वर (कपकोट ) । ग्राम पंचायत कपकोट स्थित श्री श्री 1008 लाटू देवता के मंदिर आज क्षेत्र का सुप्रसिद्ध स्यालदे बिखोती का मेला लगा l मंदिर में सुबह से पूजार्थियों की भीड़ रही l मंदिर क्षेत्र की सुख,शांति औऱ समृद्धि के लिए सामूहिक रूप से गोदान किया गया l लाटू देव को ने अनाज से बने प्रसाद का भोग लगाया गया l भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया l
16 अप्रेल को श्री श्री 1008 काशिल देव के पावन धाम में बिखोती का मेला लगेगा । लाटू देवता के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पुरोहितों से दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाया l श्रद्धालुओं ने अपनी मनौती पूरी होने पर घंटी औऱ पूजा के काम आने वाले बर्तन अर्पित किए । लाटू देवता के डंगरिए ने अवतरित होकर लोगों को आशीर्वाद दिया ।लोगों ने लाटू देवता से फसलों की अतिवृष्टि से सुरक्षा की प्रार्थना की l पुजारी लीलाधर उपाध्याय, मोहन चंद्र उपाध्याय औऱ योगेश उपाध्याय ने प्रसाद बांटा l सामूहिक गोदान पं. बसंत बल्लभ जोशी ने किया l वहां पूर्व प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय, पूरन कपकोटी, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कपकोटी, पूर्व उप प्रधान महिमन कपकोटी, पूर्व बीडीसी सदस्य चंद्र कपकोटी, तारा सिंह कपकोटी, महेश कपकोटी, राजेंद्र, कपकोटी, महेश कपकोटी, खीम, दीवान, कपकोटी, जमन सिंह बिष्ट, पूरन, राधेश्याम औऱ गोविंद बल्लभ जोशी थे l

Leave a Reply