
बागनाथ पैलेस में आयोजित वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण न्यास की महत्वपूर्ण बैठक में जीवित प्रमाण पत्र जमा करने को तहसील में काउंटर लगाये जाने ,रसोई गैस का वितरण घर-घर तक किये जाने , बागेश्वर नगर हेतु नयी पेयजल व्यवस्था की योजना बनाये जाने, बागेश्वर रेललाइन हेतु सरकार को झकझोरा जाने सहित अनेक प्रस्ताव पारित किये गये ।अनेकों वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर ब्यापक चर्चा की गयी।
दलीप खेतवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में किन्नरों की मनमानी वसूली पर काफी नाराजगी जताई गयी। नागरिकों ने किन्नरों पर अंकुश लगाने की मांग प्रशासन से की। उन्होंने कहा कि ये जनता में बददुवाओं का खौफ दिखाते मनमानी रकम वसूलने को उतारु हो गये हैं। बैठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्र सिंह परिहार, उपाध्यक्ष नवीन लाल शाह,संरक्षक शेर सिंह धपोला, एडवोकेट गोविंद भण्डारी,जिला बालीवाल संघ बागेश्वर व रवाईखाल के वरिष्ठ नागरिकों व नवल किशोर जोशी आदि ने सम्बोधित किया। वरिष्ठ नागरिक मनमोहन सिंह परिहार को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन महामंत्री बालादत्त तिवारी ने किया ।
बैठक में जिला बालीबाल संघ के भानु खेतवाल,हरीश थापा,जीतराम आगरी, गोपाल राम टम्टा ,गंगासिंह रावत, इन्द्र सिंह परिहार,बालादत्त तिवारी, शेर सिंह धपोला आदि ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये।