
बागेश्वर । राष्ट्रीय पर्व ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना के साथ जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने ध्वजारोहण कर कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देश के संविधान को आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई। कहा कि संविधान ने हमें मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्य भी दिए है। उन्होंने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ परिपालन करने और परोपकार की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
77 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस मैदान मालता में हुआ। पुलिस मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुलिस एवं एनसीसी जवानों की टुकड़ियों ने पुलिस बैंड के साथ शानदार रैतिक परेड निकालते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। वही पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन, एनसीसी द्वारा झांकियां निकाली गई।
जिलाधिकारी ने अमर शहीदों को नमन करते हुए जनपदवासियों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्गों, विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण में सभी को अपना योगदान देना होगा, तभी जिला एवं प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । पुलिस मैदान में गणतंत्र दिवस पर शानदार रैतिक परेड में होमगार्ड टोली को प्रथम, पी आर डी को द्वितीय और एन सी सी टोली को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के, मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक पार्वती दास सहित समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

