बागेश्वर: – साईबर सुरक्षा अभियान के तहत डिग्री कालेज बागेश्वर में लगाया गया जागरुकता शिविर

 बागेश्वर । उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार माह जनवरी-2025 में ‘साईबर क्राईम और डिजिटल अरेस्ट’ विषय पर 03 दिवसीय ‘‘साईबर सुरक्षा अभियान’’ चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त अभियान के तहत पूरे जनपद भर में साईबर सुरक्षा विषय पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम/शिविर, प्रभात फेरी, रैलियां एवं नुक्कड़-नाटक आयोजित किये जाने है। उक्त अभियान का शुभारंभ इस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 03 जनवरी, 2025 को किया जा चुका है।
उक्त के अनुक्रम में दिनांक 05.01.2025 को डिग्री कॉलेज बागेश्वर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में  जयेन्द्र सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा उपस्थित 81 यू0के0एन0सी0सी0 बटालियन के कैडेटों को बताया कि साईबर क्राईम एवं डिजिटल अरेस्ट होने की अवस्था में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 में शिकायत दर्ज करे तथा जागरूकता की कमी होने से आम आदमी साइबर के शिकार हो जाते हैं, जब भी हम ऑनलाइन के माध्यम से कार्य करते हैं तो हमें दो चीजों का ध्यान रखना अति आवश्यक हैं  लालच व डर, एन दोनों प्रस्थितियो में संयम बरते ऐसे होने पर नजदीकी पुलिस या साइबर पुलिस को सूचित करें तथा एन0सी0सी0 के कैडेटों से अनुरोध किया गया कि उक्त के बारे में अपने आस-पड़ोस व अभिभावकगण को जागरुक करेंl कार्यक्रम के अंत में साईबर क्राईम विषय से सम्बन्धित पैम्फलेट भी वितरित किये गये तथा उक्त पैम्फलेटों के माध्यम से आमजनमानस के मध्य अधिक से अधिक जागरूकता फैलाये जाने का आहवान किया गया।