बागेश्वर:- जिले में बाधित है 11 सड़के…… प्रभावित हुई 20 हजार की आबादी

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में सड़के बाधित होने के कारण जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बागेश्वर जिले की 11 सड़कों पर यातायात बाधित होने के कारण 20000 की आबादी समस्याओं का सामना करने के लिए मजबूर है। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मलबा आने के कारण लीती बाजार से लीती, ओखलधार, रताईस, खड़लेख- भनार- नाचनी, बदियाकोट – बोरबलडा- काफलिकमेड़ा, सूपी – हरकोट, कपकोट- तेजम आदि सड़के बंद हो गई हैं और ऐसे में लोगों को यातायात करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के बाद जगह-जगह मलबा गिरने के कारण और भूस्खलन के कारण अधिकांश मार्ग बंद हो चुके हैं ऐसे में लोग काफी परेशान हैं।