
अल्मोड़ा। विगत दिनों से चले आ रहे अल्मोड़ा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की सियासी घटनाक्रम का समापन हो गया, अल्मोड़ा विधानसभा के भाजपा के सभी नेता आज एक मंच पर नजर आए जिसके बाद तमाम तरह के कयासों पर विराम लग गया।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने अल्मोड़ा विधानसभा से पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया जिसके बाद टिकट कटने से नाराज मौजूदा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने अपने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर नाराजगी व्यक्त की थी। और 28 जनवरी यानी आज नामांकन करने की बात भी कही थी, परंतु आज दोपहर 12:00 बजे शैलेश होटल स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश शर्मा के चुनाव कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस प्रकार के सभी कयासों पर विराम तब लग गया जब विधानसभा उपाध्यक्ष और मौजूदा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ललित लटवाल प्रत्याशी कैलाश शर्मा के साथ एक मंच पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते दिखे।
दरअसल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट के कुल पांच प्रमुख दावेदार थे जिनमें मौजूदा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो कुंदन लटवाल, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं दायित्व धारी गोविंद का नाम शामिल था। पार्टी ने कैलाश शर्मा को विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया जिसके बाद विगत 27 जनवरी को कैलाश शर्मा ने अपना नामांकन भरा जिसके उपरांत आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंद और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने सहभागिता की मगर दो चेहरे नदारद रहे जबकि आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी एकजुट दिखे।
अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि कैलाश उनके बड़े भाई हैं और वह पूरे मनोयोग से उनको चुनाव जिताने के लिए कार्य करेंगे।
वही रघुराज सिंह चौहान ने कहा कि परिवार में मनमुटाव चलते रहते हैं 2022 के विधानसभा चुनाव में हम 10000 से भी अधिक मतों से जीत दर्ज करके एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे
